भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की सबसे बुजुर्ग, 21 वर्षीय बाघिन की वृद्धावस्था संबंधी बीमारी के चलते मौत हो गई।
वन विहार के पशु चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने बुधवार को बताया कि प्रिया नामक इस बाघिन की मृत्यु सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात को हुई। वह करीब एक महीने से गंभीर रूप से बीमार थी और पिछले कुछ दिनों से खा नहीं रही थी।
उन्होंने कहा कि सामान्यत: बाघों की उम्र 15-16 साल की होती है, लेकिन राष्ट्रीय उद्यान जैसे स्थानों पर रखने के कारण ये पशु इससे ज्यादा उम्र तक जी लेते हैं, क्योंकि वहां पर अच्छी देखभाल के साथ-साथ उन्हें बढ़िया पर्यावरण मिलता है। गुप्ता ने बताया कि यह बाघिन वर्ष 2006 से वन विहार में रह रही थी। उसे जयपुर से एक सर्कस से छुड़ाकर यहां लाया गया था।