इस फिल्म को अपने करियर का टर्न‍िंग प्वाइंट मानती हैं दीपिका पादुकोण

मुंबई , बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह फिल्म कॉकटेल को अपने करियर का टर्निंग प्वांइट मानती हैं।

दीपिका ने वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। अपनी पहली ही फिल्म से दीपिका ने साबित कर दिया था कि वह बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री बनेंगी। इसके बाद दीपिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया। दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक से अधिक का समय हो गया है।

दीपिका ने कहा,“मेरा पूरा ध्यान स्पोर्ट्स और पढ़ाई पर रहता था। मैंने फिल्मों में करियर आजमाने का फैसला किया। मैंने बहुत ज्यादा फिल्में नहीं देखी हैं। मेरा ज्यातर बचपने पढ़ाई और बैडमिंटन खेलने में गया है। परिवार के रूप में मेरा जीवन बहुत अनुशासित रहा है। सिनेमा में ज्यादा सुविधा नहीं थी, लेकिन जब भी मैंने फिल्में की मुझे बहुत पारिवारिक लगा। मुझे हमेशा लगा कि मैं यही करना चाहती थी। यह सबकुछ बहुत जल्दी हुआ।”

दीपिका ने बताया, मॉडल बनने के दो साल बाद, फराह खान ने मुझे ओम शांति ओम ऑफर की। इससे पहले की यात्रा ने मुझे कुछ सीखने में मदद की। मुझे ये मीडियम समझने में पांच साल का लंबा समय लगा। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म कॉकटेल से मेरे करियर में असली बदलाव हुआ।

Related Articles

Back to top button