नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि को सामाजिक न्याय का प्रकाश स्तंभ बताया और वाल्मीकि जयंती पर रविवार को लोगों को बधाई दी।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “वाल्मीकि जयंती की बहुत-बहुत बधाई। महर्षि वाल्मीकि के महान विचार हमारी ऐतिहासिक यात्रा के बीज तत्व हैं, जिस पर हमारी परंपरा और संस्कृति पुष्पित-पल्लवित होती रही है। सामाजिक न्याय के प्रकाश-स्तंभ रहे उनके संदेश हमेशा हम सबको प्रेरित करते रहेंगे।”
गौरतलब है कि आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिवस देशभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार वैदिक काल के महान ऋषि वाल्मीकि पहले डाकू थे लेकिन जीवन की एक घटना ने उन्हें बदलकर रख दिया। वाल्मीकि असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे शायद इसी वजह से लोग आज भी उनकी जयंती पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।