इस्लामाबाद , पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और उत्तरी इलाकों में सोमवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गयी।
डाॅन न्यूज ने प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(पीडीएमए) के प्रवक्ता तैमूर अली के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेशावर, मलाकंड, मरदान, चरसड्डा और अटोक में भूकंप के झटके महसूस किये गये , जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी। इसके अलावा शांगला,
कोहिस्तान, बट्टाग्राम, तोरघार, स्वत और देश के अन्य उत्तरी इलाकों में भी स्थानीय निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किये। श्री अली ने बताया कि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। पीडीएमए भूकंप से किसी नुकसान की विस्तृत जानकारी के लिए जिले के अधिकारियों के साथ संपर्क में है।