मिदनापुर, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में एक बड़ा हादसा हो गया.यहां लगा पंडाल गिर पड़ा. पंडाल में दबकर 22 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किसान रैली से पहले पंडाल का एक हिस्सा गिर गया जिसमें कम से कम 22 लोग घायल हो गए जिन्हें बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा मोदी के भाषण के दौरान हुआ. हालांकि भाषण के दौरान पीएम ने कई लोगों को पंडाल पर चढ़ने के लिए डांटा और नीचे उतरने को कहा.