अभी-अभी यूपी में हुआ बड़ा हादसा,हुई कई लोगों की मौत…..

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ टोल प्लाजा के पास के उन्नाव की ओर जा रही वैन टायर फटने पर बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। तेज टक्कर से वैन में आग लग गई।

वैन में ड्राइवर सहित दो युवक दो बच्चे व दो महिला समेत कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद अचानक  वैन से उठी आग की लपटों की वजह से सभी वैन से निकल नहीं सके और सात लोग जिंदा जल गए। जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

दमकल कर्मियाें ने करीब चालीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वैन को क्रेन से खींचकर ट्रक से अलग किया गया है। गांव वालों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद वैन में धमाके के साथ आग लग गई। लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी वैन के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

पुलिस की सूचना पर पहुंची दलमक की तीन गाड़ीयों ने आग को काबू किया तो वैन के भीतर से सात शव मिले हैं। शवों की शिनाख्त कारने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button