इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें संस्करण को लेकर आई एक बड़ी खबर

मुंबई,आईपीएल को लेकर आई एक बड़ी खबर,चेन्नई में होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें संस्करण के लिए नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह पुष्टि की।

बीसीसीआई ने गत 20 जनवरी को आठ फ्रैंचाइजी द्वारा रिटेन किये गए और रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी और साथ ही बताया था कि किस टीम को नीलामी में कितने खिलाड़ी खरीदने हैं और उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कितना पर्स बचा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ी रिटेन किये हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास टीम में 14 खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु टीम ने डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेडिंग की है। किंग्स इलेवन पंजाब नीलामी में 53.20 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। बेंगलुरु के पास 35.90 करोड़ रुपये का पर्स बचा है। कोलकाता नाईट राइडर्स के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।

टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति इस प्रकार है:

Related Articles

Back to top button