पणजी ,भारतीय नौसेना का मिग 29 विमान गोवा में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा है ।
नौसेना के अनुसार यह हादसा आज सुबह साढ़े दस बजे हुआ। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
नौसेना ने ट्वीट कर कहा, “आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मिग 29 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया।
पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा और उसका पता लगा लिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।