यूपी के श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल ने ललितपुर के एक अस्पताल के संविदा कर्मचारियों को हटा कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने की मांग की है. मंत्री ने पत्र में लिखा है कि सपा सरकार में नियुक्त किए गए ये कर्मचारी काम करने की बजाय नेतागीरी झाड़ते हैं. मंत्री मनोहर लाल ने पत्र में लिखा है कि जिला चिकित्सालय जनपद ललितपुर में सपा शासनकाल से ठेकेदार ने कार्यरत संविदा कर्मचारी सपा मानसिकता के होने के कारण ठीक ढंग से काम नहीं करते है.
मंत्री ने इन कर्मचारियों को हटाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही भाजपा पार्टी के ही कर्मठ नये कर्मियों को नियुक्त करने की आवश्यकता जताई है. ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके. मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत नए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. जबकि इस समय योग्य और कर्मठ कर्मचारियों की ज़रुरत है.