अंधविश्वास के चक्कर में एक परिवार के 11 लोगों ने लगाया मौत को गले

नई दिल्ली,दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सावा गांव में शोक लहर है.   दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है.  दिल्ली पुलिस के सूत्रों से कई सनसनीखेज जानकरियां मिली हैं. जहां 10 लोगों के शव लटके हुए मिले उसके पास ही एक कमरे से पुलिस ने 2 रजिस्टर बरामद किए हैं. दोनों रजिस्टरों में कई पेज भरे हुए हैं तो कुछ खाली हैं. ये पन्ने हाथ से लिखे गए हैं. लेकिन जिस तरह से मौत का तरीका है, वही तरीका दोनों रजिस्टरों में लिखा गया है.

आजम खां ने अखिलेश यादव को दिया ये बड़ा ऑफर…..

बसपा के इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से किया निष्कासित

 जिसमें भगवान के दर्शन करने के लिए दस बातें लिखी हुई हैं. यह डायरी घर में बने पूजा कमरे में रखी हुई थी। इसी के आधार पर ही पुलिस हत्याकांड में तंत्र-मत्र, कलयुगी बाबा व काले जादू का अंदेशा जता रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रजिस्टरों में लिखा है कि ‘रात में एक बजे के बाद जाप शुरू करो, मौत के पहले अपनी आंखें बंद करो कपड़े और रुई रखकर, मरते समय छटपटाहट होगी इसलिए अपने हाथ काबू करने के लिए उन्हें बांध लो, ये काम शनिवार और गुरुवार को अच्छा रहेगा.’ इस रजिस्‍टर में कुछ और चौकने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए मौत की असली वजहों का पता लगाने में जुटी है.

अजब-गजब : मुलायम सिंह यादव का भाषण बना , योगी सरकार का शासनादेश

मायावती का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, काले धन को लेकर कही ये बड़ी बात

1-भगवान का दर्शन करने के लिए घर में शांति बनाना है और मौन व्रत धारण करना है।

2- प्रभु के मार्ग में जाने के दौरान किसी तरह के शोर-शराबे से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर लेना है।

3- हरि दर्शन के उपाय खासतौर से मंगलवार, शनिवार या फिर रविवार को ही करना है।

4- इनमें से जिस दिन भी भगवान का दर्शन करना हो, उस दिन बताए नियम व उपायों का पूरी तरह से पालना जरूरी है।

5- इस नियम में अपने कान में रूई डालना है, ताकि परिवार के सदस्य एक दूसरे की आवाज तक न सुन सकें। घर में एकदम शांति हो।

डिंपल यादव के फैंस ने इस खास अंदाज में दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई….

शिवपाल यादव ने बताया BJP को रोकने का फॉर्मूला…

6- प्रभु दर्शन के लिए नियम के तहत, अपनी-अपनी आंखों में पट्टी बांधना है, ताकि कोई एक दूसरे को देख न सके।

7- भगवान दर्शन की क्रिया के पहले हवन करना है। (लोहे के हवन कुंड में अनुष्ठान करने के सबूत मिले हैं।)

8- भगवान दर्शन के लिए हाथ-पैर बांधते हुए रस्सी से लटकते वक्त झटपटाहट होने पर घबराना नहीं है। क्योंकि भगवान दर्शन देंगे।

9- हवन के बाद भगवान दर्शन क्रिया शुरू करते वक्त घर की विधवा महिलाएं परिवार से कुछ दूर यह सब करेंगी।

10- भगवान का दर्शन करने के बाद आप को सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाएगी।

शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह के लिए कही ये बड़ी बात…

महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिये एक और आफत, आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

अब ट्रेनों को लेकर चलेगी गोरखपुर की जागृति

आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और जानकारों ने यह बताया कि भाटिया परिवार शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति का था. पड़ोसी महिला रागिनी ने तो यहां तक बताया कि भाटिया परिवार के घर में रोजाना सुबह-शाम दो-दो घंटे का पाठ होता था. परिवार के सभी सदस्यों की भगवान में आस्था थी और ये हमेशा व्रत-त्योहार में मशगूल रहते थे. कोई भी धार्मिक अवसर होता तो पूरा-का पूरा परिवार ही व्रत रखता था.

एक और दलित की पीट-पीटकर हत्या

कल मनाएंगे अखिलेश यादव अपना जन्मदिन,जानिए क्या है कार्यक्रम….

IAS ने किया ‘लुंगी डांस’,देखे वीडियो…..

शिवपाल सिंह के बेटे ने अखिलेश यादव को लेकर दिया चौकाने वाला बयान….

अन्य पिछड़ा वर्ग को 28 साल बाद भी संवैधानिक दर्जा नहीं-रामदास अठावले

खोये बच्चों का पता लगाने वाला मोबाइल ऐप हुआ लांच

राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- काले धन को अब सफे

Related Articles

Back to top button