दिल्ली के इस बस स्टॉप के पास मिला, पांच फुट लंबा अजगर

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के साकेत में एक बस स्टॉप के पास पांच फुट लंबे भारतीय रॉक प्रजाति के अजगर को बचाया गया। गैर-लाभकारी वन्यजीव एसओएस ने यह जानकारी दी।

संस्था के मुताबिक एक राहगीर ने बस स्टॉप के पास फुट-ओवर ब्रिज के नीचे अजगर को देखा। उसने इसके बाद वन्यजीव एसओएस को इस घटना की सूचना दी गई।

वन्यजीव एसओएस टीम ने अजगर को वहां से बाहर निकालकर उसे जंगल में छोड़ दिया।

एनजीओ के उप निदेशक विशेष परियोजना, वसीम अकरम ने बताया कि संस्था को मानसून के मौसम में सरीसृप दिखने के बहुत से कॉल मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button