लोक कला फाउण्डेशन द्वारा किया गया भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

लखनऊ, लोक कला फाउण्डेशन की ओर से चिनहट के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज द्वारा रचित यथार्थ गीता लोगों को निःशुल्क वितरण किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष डी०एन० यादव (देवेन्द्र) व उनकी टीम द्वारा स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज जी की आरती से शुरू किया।
भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति से भरे भजनों को सुनाकर लोगों को भक्त्ति रस का पान कराया। महोत्सव में मथुरा के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला एवं फूलों की होली से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा जी, बी०के०टी० विधायक श्री योगेश शुक्ला जी एवं मेयर लखनऊ श्रीमती सुपमा खर्कवाल जी की उपस्थिति रही। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।