केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग


गांधीनगर, गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल तालुका क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि छत्राल जीआईडीसी में देवनंदन केमिकल इंडस्ट्रीज नामक केमिकल कंपनी में आज सुबह अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 1100 बजे आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग की राख को ठंडा करने में अभी भी एक से डेढ़ घंटा और लग सकता है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।