भीषण सड़क हादसा,हुई युवक की मौत

बगहा , बिहार में पश्चिम चंपारण जिले में बगहा नगर थाना के छोटकी पट्टी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 727 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक कल रात जा रहा था तभी छोटकी पट्टी गांव के निकट उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गयी। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक की पहचान जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ सिधाव गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी शंभू चौहान के 23 वर्षीय पुत्र कृष्णा चौहान के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button