भीषण सड़क हादसा,एक ही परिवार के पांच सदस्य की मौत

धनबाद, झारखंड में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य की मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनबाद से जामताड़ा की ओर से जा रही एक कार गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के निकट सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को कार से बाहर निकालकर धनबाद के पाटलिपुत्र चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया है। कार से बाहर निकाले गए मृतकों में दो पुरुष, दो छोटी बच्ची और एक महिला शामिल हैं। सभी पाकुड़ जिले के रहने वाले बताए जाते हैं। हालांकि पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button