भीषण सड़क हादसा,हुई कई लोगों की मौत

कटनी, मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज आटो और ट्रक के बीच हुए टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के खमतरा रोड पर आटो और ट्रक के बीच सीधी भिडंत में आटो में सवार छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नही हो पायी है। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। आटो में सवार सभी लोग साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। घायलों को उमरियापान पान स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 2 महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं।

इस घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम सपना त्रिपाठी, पुलिस अमला एवं चिकित्सा टीम मौके पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button