Breaking News

भीषण सड़क हादसा,एक की परिवार के तीन लोगों की मौत

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप और डंपर की भिडंत में पिकअप सवार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पिकअप चालक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आगर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पिपरई के समीप सुबह एक पिकअप वाहन की सामने से आ रहे रेत से भरे एक डंपर से भिडंत हो गयी। हादसे में पिकअप सवार पति, पत्नी और पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिकअप चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान डॉ एस के विश्वास (38), पत्नी सागौता (34) और पुत्र सौरभ (21) के रुप में हुयी है।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला निवासी यह परिवार पिकअप वाहन से अपना सामान लेकर ले रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।