कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद के दावे दार विनय कुमार मिश्रा के समर्थन में वकीलों का विशाल जन समूह उमड़ा

कानपुर , कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी विनय कुमार मिश्रा के समर्थन में डी एवी लान परिसर में उमड़ा वकीलों का भारी जनसमूह।

महिला अधिवक्ताओं की भी भारी उपस्थिति में संख्या रही। सभी ने एक स्वर में विनय कुमार मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की हामी भरी।मुख्य रूप से आदित्य सिंह बार महामंत्री, प्रमोद द्विवेदी बार अध्यक्ष, कपिल दीप सचान पूर्व महामंत्री, वीरेंद्र दुबे एडवोकेट, अब्दुल सादीम ऐड, राजू श्रीवास्तव एडवोकेट, नरेश श्रीवास्तव एडवोकेट, भारतेंदु पुरी, कानपुर प्रेस कलब के कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button