नई दिल्ली, दिल्ली मे मकान में लगी भीषण आग में, अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह लगी भीषण आग लग गई।
जिसमें अब तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली ।
अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है।
आग में झुलसे अन्य लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी, सफदरजंग, आरएमएल और हिंदू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीमें अभी भी लोगों को घटना स्थल से बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।