मुंबई, बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के यहां नन्ही परी यानी बेटी ने जन्म लिया है। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया है. इस खुशी की बात को खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया है कपिल ने ट्वीट कर लिखा- Blessed to have a baby girl need ur blessings love u all ️ jai mata di. कपिल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी को ढेरो बधाइयां मिल रही है. मगर सबसे पहले कपिल शर्मा के दोस्त और सिंगर गुरु रंधावा और भुवन बाम ने कपिल को पापा बनने पर सबसे पहले बधाई दी है। गुरु रंधावा ने कपिल शर्मा को ट्वीट पर बधाई देते हुए लिखा है- ‘बधाई पा जी, अब मैं ऑफिशियली चाचा बन गया’. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के समय में कपिल शर्मा ने गिन्नी का बेहद ख्याल रखा था. वो गिन्नी को पूरा समय देते थे. कपिल गिन्नी को लेकर बेबीमून पर कनाडा भी गए थे. दोनों ने रोमांटिक टाइम स्पेंड किया था. बेबीमून की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. पिछले साल 2018 में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के गठबंधन में बंधे थे. अक्टूबर के महीने में कपिल ने गिन्नी के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी थी. जिसमें उनके करीबी दोस्त और कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी को बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे. = |