फिरोजाबाद में कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगा दी जान


फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाइनपार इलाके में रामनगर स्थित पाठक वाली गली निवासी 32 वर्षीय अंकित चूड़ी की शिट चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । उसने सूदखोर से ब्याज पर कर्जा ले रखा था । वह मूलधन से अधिक रकम अदा कर चुका था, लेकिन सूदखोर उसके पैसा देने का दबाव बनाकर उसे परेशान कर रहा था। इसी कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा और रविवार मध्य रात्रि के बाद उसने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार सुबह होने पर बगैर पुलिस को बताये उसका अंतिम संस्कार कर दिया।