Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे संवेदना की एक नई पहल

लखनऊ,दुनियाभर में महिलाओं उपलब्धियों और मानव अस्तित्व में उनके योगदान को याद रखने के लिए, 08 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को चिह्नित करने के लिए ये दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस मौके पर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संवेदना (होप फॉर ए बेटर फ्यूचर) संस्था द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी अंसल के भुइयन पुरवा गांव में महिलाओं और किशोरियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर रिचा शर्मा (महिला रोग विशेषज्ञ) महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया,इस जानलेवा बीमारी से बचने के उपाय बताएं साथ ही अगर यह बीमारी हो जाती उसके बाद के उपचार से भी अवगत कराया .

महिलाओं और किशोरियों को महावारी में अपना ध्यान कैसे रखना चाहिए बताया गया .डॉक्टर रिचा द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को मुफ्त परामर्श भी दिया गया .गांव की सभी महिलाओं और किशोरियों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया.

इस अवसर पर संस्था की तरफ से मुख्य रूप से संस्थापीका अनामिका यादव ,पद्मजा मिश्रा और अमिता पारुल उपस्थित रही.