ड्यूटी में कोताही बरतने पर कोरोना वायरस के एक नोडल अधिकारी निलंबित

जम्मू, जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कोराना वायरस के एक नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया।

सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रशासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण अधिकारी शफाकत खान को कर्तव्यों को ठीक ढंग से निर्वहन नहीं करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शफाकत खान को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान सूचना और जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी नोडल अधिकारी के निलंबन की पुष्टि की गयी है। डीआईपीआर ने ट्विटर पर लिखा, “डॉ. शाफकत खान कोराना वायरस नियंत्रण नोडल अधिकारी को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।”

Related Articles

Back to top button