कुशीनगर , उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही दवा की दुकान पर शुक्रवार को औषधि निरीक्षक ने छापा मारा और दवाएं जब्त करते हुए दुकानदार को रामकोला थाने पर लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जिला औषधि अधिकारी शिव कुमार नायक ने बताया कि बिना लाइसेंस के अमडरिया में दवा की दुकान संचालित हो रही है। इस पर टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की। मौके पर दुकानदार ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। विभिन्न कंपनियों के अवैध दवाएं भी बरामद हुईं। दो संदिग्ध औषधि का नमूना भी लिया गया, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
दुकान के संचालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस को हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि लाइसेंस लेने वाले व्यक्ति की दुकान यदि निर्धारित स्थान की जगह दूसरे जगह मिली तो उसका लाइसेंस रद्द माना जाएगा।