चेन्नई, तमिलनाडु में कोरोना वायरस (काेविड 19) संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड 3940 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 82,275 हो गया जबकि इस बीमारी से 54 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1079 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 32, 948 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 3940 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 1443 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर अब पूरे राज्य में 45,537 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 35,656 मरीजों का उपचार चल रहा है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समूचे प्रदेश में सबसे बड़ा हॉटस्पाट है , जहां संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 53,762 और 809 है। राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.34 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.31 प्रतिशत है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजयभास्कर ने पुड्डुकोट्टई में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ की स्थिति नहीं है।