गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2127 हो गया है तथा इसके 960 नये मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 446561 पर पहुंच गयी है।
हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज लगातार 15 वें दिन और कुल मिला कर 17 वीं बार नए मामलों के लिहाज़ से सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में भी पिछले दिनो गिरावट के बाद फिर से मामले बढ़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में 1061 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 34005 हो चुका है। आज 10 मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो कच्छ और एक-एक बनासकांठा, नवसारी और राजकोट में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 169 अहमदाबाद, 102 वडोदरा और 337 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 11344 हैं जिनमें से 75 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अब तक कुल 524297 लोगों की जांच की गयी है जबकि 382989 लोग क्वारंटीन में हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 199 वडोदरा के 78 और सूरत के 268 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
सर्वाधिक 24164 मामले और 1541 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 19021 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 9401 मामले, 249 मौतें तथा 6324 स्वस्थ हुए हैं।
वडोदरा में 3511 मामले, 55 मौतें और 2770 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी। मौतों के मामले में गांधीनगर 36, अरावल्ली 24 और पाटन 20 , पोरबंदर 18, भावनगर और बनासकांठा 17-17, तथा राजकोट 16 भी प्रमुख हैं।