बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान सांसद का हुआ निधन,पार्टी में छाई शोक की लहर….
October 20, 2018
नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के बेगुसराय से सांसद भोला सिंह का कल रात निधन हो गया। भोला सिंह (82 वर्ष ) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. तीन दिन पहले उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
भोला सिंह के निधन से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शोक जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘बेगूसराय से सांसद भोला सिंह जी के निधन की खबर से दुखी हूं. उन्हें समाज और बिहार के बेहतरीन के लिए किए गए उनके कार्यों की वजह से याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना है.’
उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. सिंह का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है. 1967 में वे पहली बार बेगूसराय सीट से विधायक चुने गए. यहां से वे छह बार विधायक रहे. 2009 में नवादा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद बने और 2014 में बेगूसराय सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी.