इस परिवार में हुआ दिलदहला देने वाला हादसा,सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत

रीवा, मध्यप्रदेश के रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में सिलेंडर से हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है।

नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि तरहटी मोहल्ले स्थित एक मकान में रहीश खटिक  अपनी पत्नी गुडिया  और दो बच्चे लड़की श्रेजल और लड़का साहिल  के साथ कल रात घर पर सो रहे थे। तभी सिलेंडर से हुए विस्फोट में चारों की जलकर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पहले एक सिलेंडर फटा, इसके बाद दूसरे सिलेंडर के साथ ही फ्रिज का कंप्रेशर भी फट गया।

इस घटनाक्रम में जहां परिवार के सभी सदस्यों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, वहीं विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भेजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button