बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में सोमवार तड़के बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में वाहन सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि भोर करीब साढ़े पांच बजे सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार के सिवान से पंजाब के अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में वाहन में सवार सभी 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर ले गये जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। अन्य 11 मजदूरों का इलाज सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच में चल रहा है। सभी हताहतों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में जितेंद्र गिरी निवासी लालगढ़ जिला सिवान बिहार, पवन कुमार निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, संजय प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, कंचन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार, बसंत प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार बताये गये हैं।
उन्होने बताया कि घायलों में मनजीत राम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार,अखिलेश हरिहरपुर पचरुखिया सिवान, रंजीत प्रसाद निवासी भगतपुर सिवान बिहार, विकास कुमार निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान, छोटेलाल प्रसाद निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, दीपू राम, रामू कुमार, चौरसिया, सुमेश्वर साह निवासी हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान, मनजीत राम, रघुनाथ यादव, हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान, विशाल कुमार निवासी मेवात जिला सिवान बिहार शामिल हैं।