Breaking News

यूपी में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा,हुई तीन लोगों की मौत

पीलीभीत,  जिले में तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपेंद्र सिंह, सोना सिंह और मलकीत  के रूप में हुई है। सभी शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को पीलीभीत आए थे। वापसी में उनकी कार पूरनपुर थाना क्षेत्र के खमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पूरनपुर के इंस्पेक्टर एस के सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राहगीरों की मदद से गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।