दिल्ली, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के सौजन्य से लाडली फाउंडेशन के साथ मिलकर सशक्त दिव्यांग कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल समारोह आयोजित किया गया जिसका उद्धाटन देश के माननीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री, श्री थावरचंद गहलोत द्वारा किया गया, जिसमे सचिव, भारत सरकार सुश्री शकुंतला गैमलिन, व व चिली देश के राजदूत सहित कई राज्यों सेलगभग दो हजार से अधिक दिव्यांगजनो भाग लिया | श्री थावरचंद गहलोत जी ने लाडली फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर तेजी से देश के सभी दिव्यांगजनों को सशक्त किया जाता है , व सशक्त दिव्यांग कार्यक्रम व इसका तरीका दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए मिल का पत्थर साबित होगा |
कार्यक्रम के संस्थापक देवेन्द्र गुप्ता ने बताया –
क्या कभी आपने सोचा है , की अगर किसी ना बोल व सुन सकने वाली दिव्यांग लड़की के साथ कोई अपराध करता है तो वो अपनी शिकायत कैसे करे , हमारे पुलिस थानों में उसकी शिकायत को समझने के लिए कोई सुविधा नहीं है , कितने ही मामलों में दिव्यांगजन अपनी शिकायत सिर्फ इसलिए नहीं करा पाते क्योंकि उनको समझने वाला कोई नहीं है , इसी उद्देश्य के साथ परिवार व समाज में दिव्यांगजनो के साथ होने वाले भेदभाव व अपराधों को रोकने के लिए क़ानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूकता लाकर उन्हें सशक्त बनाने व उनके साथ होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिए दिव्यांग विशेष पुलिस सुविधा केंद्र व हेल्पलाइन बनानाहै |
कार्यक्रम में रोजगार मेला के माध्यम से 40 से अधिक कंपनियों ने दिव्यांगजनो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए
– दिव्यांगजनो द्वारा बनाये गए समान को MSME FORUM के माध्यम से सरकारी विभागों व बड़ी कंपनियों में बिक्री करने हेतु पंजीकृत भी किया गया |
– टेलेंट हंट के माध्यम से दिव्यांगजनो द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया |
– दिव्यान्गजनों के लिए प्रेरणा बनने व उनके उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुश्री इरा सिंघल व जयपुर के हेमंत भाई व तमिलनाडु के कलेक्टर संदीप नंदूरी को राष्ट्रीय प्रेरणा-दूत अवार्ड से नवाजा गया |
– RPWDACT 2016 के प्रावधानों पर पुलिस व सरकारी विभागों के साथ मिलकर विचार भी आयोजित की गयी |
– अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया |
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था द्वारा श्री कपिल अग्रवाल , पंकज जैन, ईशा शर्मा , चंद्रपाल बैरवा , आशीष बंसल , मनीषा गोयल सहित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद भी किया गया |