सड़क दुर्घटना में हुई एक शिक्षक की मौत

बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्राथमिक विद्यालय छितौनी में कार्यरत शिक्षक उपेन्द्र तिवारी (35) मंगलवार की सुबह विद्यालय जा रहे थे। बहादुरपुर नगरपालिका गेट के पास चार पहिया वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। धक्के से घायल उपेन्द्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वे अपने परिवार के साथ शहर के आनन्दनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button