Breaking News

बंगाल में कोरोना के कुल 153754 मामले, 3073 की मौत

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2982 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 153754 हो गयी जबकि 56 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3073 हो गयी।

राज्य सरकार के स्वास्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 26349 सक्रिय मामले हैं जबकि 124332 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में स्वस्थ मरीजों की दर 80.86 फीसदी हो गयी है।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 42121 टेस्ट के साथ ही राज्य में अबतक 1758728 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य की राजधानी कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 1249 मौतें हुई है जबकि उत्तर 24 परगना में 711 और हावड़ा में 356 मौतें हुई है।