कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उनके जन्मदिन की पार्टी का है।
वीडियो में कुछ लोग नाचते और जश्न मनाते दिख रहे हैं। जन्मदिन में शामिल लोगों ने मास्क तक नहीं पहना है। उत्साह में कई लोग एक दूसरे को धकियाते हुए एसडीएम को केक खिलाते दिख रहे हैं। मामला सार्वजनिक होने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं एसडीएम का कहना है कि कुछ लोग उनसे नाराज हैं और जान बूझकर इसे वायरल किया गया है।
बीते रविवार को एसडीएम अरविंद कुमार का जन्मदिन था। इस अवसर पर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कुछ स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया था। देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम के परिवार व नजदीकी रिश्तेदारी के लोग भी आए थे।
मंगलवार को इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा। इसमें एसडीएम द्वारा केक कटने के बाद उपस्थित लोग म्युजिक की धुन पर नाचते हुए एसडीएम को अपने हाथों से केक खिलाने को लेकर धक्का मुक्का करते दिख रहे हैं।
चार मिनट 13 सेकेंड के इस वीडिया में लोग इतने मस्त दिख रहे हैं कि कोरोना को ही भूल चुके हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का कहीं भी ख्याल नहीं रखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग कोरोना संकट काल के दौरान प्रशासन की तरफ से की जा रही कवायद को इससे जोड़कर चर्चा करने लगे। कल शाम तक यह मामला डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम से इस पर जवाब तलब कर लिया।
एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार का कहना है कि बीते रविवार को जन्मदिन के अवसर पर केवल उनके परिवार के लोग व कुछ मित्र ही शामिल हुए थे। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है कि पिछले वर्ष का है। बालू खनन माफिया के खिलाफ उनकी तरफ से लगातार की जा रही कार्रवाई से कुछ लोग नाराज थे जिन्होंने इस अवसर का दुरुपयोग करते हुए पुराना वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। कोरोना काल में वे पूरी गाइड लाइन का पालन करते हैं।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी का कहना है कि एसडीएम कप्तानगंज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी या नहीं और कितने लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे उसका भी विवरण मांगा गया है। कार्यक्रम कब से कब तक आयोजित हुआ इससे संबंधित जानकारी भी मांगी गई है। एसडीएम की तरफ से स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।