ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गीदम नाका के पास स्थित रेलवे की पटरी में आज सुबह एक युवक की लाश मिली।

पुलिस के अनुसार रेलवे नाके का कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने पहुंचा। तभी उसकी नजर रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश पर पड़ी। जिसके बाद कर्मचारी ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस और डायल 112 की टीम को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और परपा पुलिस दोनों की मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने लाश के पास से एक पर्स बरामद किया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर पांडेय निवासी गीदम नाका के रूप में की है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button