रायबरेली में युवक ने युवती को मारी गोली


रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के उंचाहार इलाके के पूरे ठकुराइन गांव में एकतरफा प्यार में अपने साथी के साथ मिलकर एक युवती को गोली मार दी । युवती गम्भीर हालत में अस्पताल भेजी गई और आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि कल रात 11 बजे नौसे ने अपने साथी अंकुश साहू के साथ मिलकर सबरीन को शादी के विवाद व प्रेम आकर्षण को लेकर गोली मार दी।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता को इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।पुलिस ने नौसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ ऊंचाहार थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।