Breaking News

घर पर सो रहे एक युवक की बिजली गिरने से मौत

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पढ़ोरा गांव में अपने घर पर सो रहे एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय लोधी (26) कल रात अपने घर का दरवाजा खोलकर दरवाजे के पास ही सो रहा था, तभी वहीं समीप बिजली गिर गयी, जिससे उसकी चपेट में अपने से विजय की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिछले 2 दिनों से शिवपुरी सहित जिले में अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ ही वर्षा भी हुई है।