आम आदमी पार्टी ने आईएएस एसोसिएशन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
June 18, 2018
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने आईएएस एसोसिएशन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि आईएएस अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और मंत्रियों की बैठक में नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते कई योजनाएं रुकी हुई हैं.
आम आदमी पार्टी ने यह प्रतिक्रिया आईएएस एसोसिएशन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में दी है. रविवार को आईएएस एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. साथ ही केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं. वो रोज़ाना नियमित रूप से दफ्तर आ रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आईएएस अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और मंत्रियों की बैठक में नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते कई योजनाएं रुकी हुई हैं. आईएएस एसोसिएशन के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, ‘आईएएस अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. अगर अधिकारियों को ऐसा लगता है कि उनका मनोबल गिरा है, तो वो मंत्रियों की मीटिंग में आएं. जो योजनाएं रुकी हैं, उन्हें लागू करें.’
उन्होंने कहा, ‘आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया उप राज्यपाल (एलजी) हाउस पर अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए बैठे हैं. एलजी चुनी हुई सरकार के काम को नहीं रोक सकते हैं. शुक्रवार को मैंने पर्यावरण विभाग की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन न सचिव आए और न ही सदस्य सचिव. मैं मीटिंग नोटिस की कॉपी तक दिखाने को तैयार हूं.’
इसके अलावा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आईएएस अधिकारियों के आरोप बिल्कुल गलत हैं. मंत्री ही नहीं सीएम केजरीवाल की बैठकों में भी आईएएस अधिकारी नहीं आते हैं.’ उन्होंने सवाल किया कि अगर अधिकारी बैठक में नहीं आएंगे, तो जनता के काम कैसे होंगे? जहां तक मनोबल गिराने की बात है, तो कोर्ट में मामला चल रहा है, लेकिन मीटिंग में न आना किस कानून में नहीं लिखा है. उन्होंने कहा, ‘यह कहना निराधार और गलत है कि साल 2018 में मंत्रियों में बैठक ही नहीं बुलाई.’