किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

हिसार, आम आदमी पार्टी (आप) ने परसों कुरूक्षेत्र के पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिसार में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के पारित तीनों कृषि अध्यादेशों की प्रतियां जलाईं।

इसके साथ ही राज्यपाल के नाम उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ साथ गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई।

आप जिलाध्यक्ष संजय बूरा ने इस अवसर पर कहा कि अध्यादेश पूरी तरह से किसानों व किसानी के खिलाफ है और इसका सीधा फायदा पूंजीपतियों को मिलेगा जबकि किसान व व्यापारी वर्ग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ से भारतीय जनता पार्टी रैलियां कर रही है, वहीं दूसरी तरफ संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज उठा रहे किसानों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button