Breaking News

नए नारे के साथ शुरू किया आमआदमी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान

नई दिल्ली,  दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने नए नारे ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ के साथ ही दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के बीच केजरीवाल सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को रखा। इसके साथ ही, केजरीवाल सरकार की तरफ से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर नया नारा रखा गया- अच्छे बीते पांच साल, लगे रहे केजरीवाल।

‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस सरकार ने शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक बेहतरीन काम किया है। इसके लिए उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और नए बने सरकारी स्कूलों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार हमने पांच साल चलाई है कि हमारी निंदा करने वाले कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार मुफ्त देकर वोट की अपील कर रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कहा- अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल। उन्होंने कहा कि यह हमारे पांच साल के संकल्पों को पूरा करने का नारा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह समर्पित भाव से कार्यकर्ता से अपील करता हूं कि वे काम करें।

दिल्ली सरकार में मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने कहा कि पांच साल पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था इस नारे के साथ- पांच साल केजरीवाल। उन्होंने कहा जब पहली बार हमारे पास 28 सीट थी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनी थी उसके बाद कांग्रेस ने रोड़े अटकाने शुरू किए थे।

उसके बाद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। पांच साल में केजरीवाल सरकार की नीतियां रही कि सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर विकास की राजनीति की जाए। पांच साल अच्छा बीता है और जो काम हुआ है वो जारी रहना चाहिए।

गोपाल राय ने कहा कि आज जो सुविधाएं दिल्ली के लोगों को मिल रही है, अगले पांच वर्षों से यह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लाउंच हुआ है। एक सितंबर से जनसंवाद यात्रा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कर ले दिल्ली के अंदर हम नकारात्म राजनीति का जवाब सकारात्मक राजनीति से देंगे।