नई दिल्ली-आज अभिनव भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस वक्तव्य में कहा कि दिल्ली एक महान राष्ट्र भारत की राष्ट्रीय राजधानी है और इस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए अभिनव भारत पार्टी दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव में समस्त 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। अभिनव भारत पार्टी दिल्ली को वायु प्रदूषण व यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्त करेगी तथा दिल्ली को विश्वगुरु भारत की राजधानी के रूप में स्थापित करने हेतु दृढ़ संकल्प लेती है , साथ ही चेतन शर्मा ने कहा हमारी अभिनव भारत पार्टी देशहित राष्ट्र हित के काम करने के लिए अग्रसर है बेशक हमारी पार्टी नई है लेकिन हमारे उद्देश्य बड़े है हमने अपनी पार्टी में पढ़े लिखे व समाज के प्रति जागरूकता फैलाने वाले लोगों को चुना है जो दिल्ली का विकास करना अपनी जिम्मेदारी समझता है प्रेस वार्ता में चेतन शर्मा ने कहा हमे आप सभी का सहयोग चाहिए तभी हम अच्छा और बेहतर काम कर सकते है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को देशविरोधी एवं आतंकवादी पार्टी कहते है दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है, मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर नहीं हैं अपितु आप पार्टी के झोलाछाप कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों का इलाज कर रहे हैं , जांच के नाम पर करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं ! दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक एवं अस्पतालों में नकली दवा दी जा र ही हैं दिल्ली के जिन स्कूलों को आप पार्टी वाले विश्व स्तर के स्कूल कहते हैं उनमें आप पार्टी के जितने मंत्री, विधायक, निगम पार्षद, नेता तथा दिल्ली सरकार के अधिकारी हैं उनके बच्चे इन तथाकथित विश्व स्तरीय स्कूलों में क्यों नहीं पढ़ते , दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार खुलकर हुआ जिससे दिल्ली को करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ , पहले कहते थे एमसीडी हमारी नहीं है वरना हम दिल्ली को खूबसूरत बना देते अब दिल्ली की एमसीडी उनके पास है पर दिल्ली की हालत बद से बदतर होती जा रही है l दिल्ली की भूमि पर बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी उनको बसा कर अपना वोट बैंक बढ़ा रही है l यही वोट बैंक कभी कांग्रेस के साथ था जो की अब आप के साथ है l यही काम पहले कांग्रेस पार्टी करती थी जो की आतंकवादियों के मारे जाने पर दुख जताती थी और कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया तो आतंकवादियों के प्रति स्नेह रखती हैँ , देखा जाये केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में इस पर कुछ नहीं किया और अब जाकर कार्यवाही करने लगे हैँ पिछले 10 वर्षों से भाजपा की केंद्र सरकार सो रही है l CAA कानून को तो भाजपा की केंद्र सरकार ले तो आई लेकिन पाकिस्तान/ अफगानिस्तान से आये हिन्दू, सिख के लिए कोई रोजगार,पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, न ही इस कानून में कोई नीति निर्धारित की गई है. दिल्ली पुलिस और NGT यमुना के किनारे बसे हुए उनकी झुग्गी को हटाने पहुंच जाते है, वहीं बगल में तिब्बती बसें हुए है उन्हें कोई कुछ नहीं कहता और साथ ही वही पर कुछ अवैध बांग्लादेशी भी रहते है लेकिन NGT और दिल्ली पुलिस उन्हें भी कुछ नहीं कहती , अ भिनव भारत पार्टी अगर सत्ता में आती है तो इन सब के खिलाफ सख्त कानून बनाएगी ताकि देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो सके। इस अवसर पर अ भिनव भारत पार्टी की उपाध्यक्ष चित्रा दलाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर सिंघल, महामंत्री ममता झा व् सतपाल फोतरा व् सचिव नित्यानंद शामिल हुए।
रिपोर्टर आभा यादव