नई दिल्ली: लम्बे समय से फिल्मो से दूर रहे ऐक्टर अभिषेक बच्चन अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ में नए अवतार में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ का एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
आपको बता दे फिल्म 1992 में हुई सच्ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्ड यानि वित्तीय क्षेत्र में हुए घोटाले पर आधारित है।फिल्म के पोस्टर में अभिषेक बहुत ही सीरियस दिखाई दे रहे हैं उनकी आखों पर चश्मा, चेहरे पर अंधेरा है और अंगुलियों में अंगूठियां पहने नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक ऊँगली होने होठों पर राखी हुई हैं. पोस्टर के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, “द बिग बुल! वह शख्स जिसने सपनों को भारत को बेच दिया.” फिल्म के पोस्टर पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. ऋषि कपूर ने इसे बहुत अच्छा बताया है.
‘द बिग बुल’ स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर बेस्ड होगी। हर्षद को फाइनैंशल क्राइम करने के कारण अरेस्ट किया गया था. यह क्राइम 1992 के सिक्यॉरिटीज स्कैम में हुआ था।हर्षद के खिलाफ कई क्रिमिनल चार्ज लगे थे और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया था। उसकी 2001 में 27 की उम्र में मौत हो गई थी। उसे ‘बिग बुल’ कहा जाता था क्योंकि उसने स्टॉक मार्केट में बुल रन शुरू किया था.
इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की कमान संभाली है कुकी गुलाटी ने जिन्होंने विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘प्रिंस’ का निर्देशन किया था फिल्म में अभिषेक के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी.
आभा यादव