गुवाहाटी , एक गर्भवती महिला और उसकी दो बहनों ने दो पुलिसकर्मियों पर पिटाई और बुरी तरह टार्चर करने का आरोप लगाया है।
असम के दाररांग जिले में धूला पुलिस चौकी में 8 सितंबर की रात को हुई घटना का पता तब चला जब महिलाएं स्थानीय मीडिया के पास पहुंचीं और पुलिस की करतूत के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार तीनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सतगांव में उनके घर से एक पुलिस अधिकारी चौकी लेकर आया और वहां उसने एक महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर बुरी तरह उनकी पिटाई की उन्होंने कहा कि थाने के अंदर सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने उनके गुप्तांगाें पर डंडों से चोट पहुंचायी।
लेकिन पिछले सात दिनों में आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। गर्भवती महिला ने आरोप लगाया कि उसके शरीर पर लगी गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों को उसका गर्भपात कराना पड़ा।
असम के पुलिस महानिदेशक कुलधार सैकिया ने दाररांग के पुलिस अधीक्षक को घटना की जांच करने को कहा है।