रियो डी जनेरियो, दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटों के दौरान 831 संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 139,808 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 32,817 नए मामलों की भी पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद 4,657,702 हो गई हैं। ब्राज़ील की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो कोरोना के प्रसार का केंद्र बना हुआ है और यहां अबतक 958,240 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,677 34,677 लोगों की मौत हुयी हैं। इसके अलावा राजधानी रिओ डी जेनेरियो में अबतक 257,985 लोग संक्रमित हुए हैं और 18,037 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
ब्राजील के रक्षा मंत्री फर्नांडो अजेवेदो ने कहा कि सरकार ने पिछले छह महीनों में कोरोना महामारी से लड़ने के मद्देनजर देश भर में 28,729 सैनिकों की तैनात की है।