मनीला, फिलीपींस ने भीड़ भाड़ वाली जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लगभग 22 हजार कैदियों को रिहा कर दिया है।
स्थानीय सरकार के गृहमंत्री एडुआर्डो एनो ने बुधवार को बताया कि 17 मार्च से 13 जुलाई तक देश भर की 470 जेलों से 21,858 कैदियों को रिहा कर दिया गया है।जेलाें से जिन लोगों को रिहा किया गया, उनमें 409 बुजुर्ग, 621 बीमार और 24 गर्भवती महिलाएं हैं।
फिलीपींस के सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जेल में बंद छह माह से 20 वर्ष तक की सजा वाले कैदियों को उनकी आयु और बीमारी को ध्यान में रखते हुए जमानत दे दी है। खास तौर पर बुजुर्गों और बीमार कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर रिहा किया गया है जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक है।
फिलीपींस में कोरोना वायरस के 70,764 मामले है जिसमें 23,281 स्वस्थ हो चुके तथा 1,837 की मौत हो चुकी है।