नई दिल्ली,चिलचिलाती गर्मी में लोग बेहाल हैं. इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार जनता को नई सौगात देने की तैयारी में हैं. सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही मोदी सरकार अब आम आदमी को सस्ते में एयर कंडीशन (AC) उपलब्ध कराएगी. सरकार लोगों को बाजार कीमत से 15 से 20 फीसदी तक सस्ता AC खरीदने का मौका देगी. यह AC सरकारी कंपनी EESL लॉन्च करेगी. इस AC की कीमत आपके बजट में होगी और साथ ही यह कम बिजली इस्तेमाल करेगा.
इसे आप घर बैठे एक क्लिक पर खरीद सकते हैं और चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. अपनी पुरानी AC से बदल भी सकते हैं. इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी. सरकार ये सुविधा अगले एक-डेढ़ महीने में देगी. खराब होने पर आपको कंपनियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार, गोदरेज जैसी कंपनियां AC सप्लाई करने की रेस में हैं.
ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी आपके घर में लगाने की गारंटी है. इसके लिए सरकारी कंपनी EESL जुलाई से आम ग्राहकों के लिए मार्केट प्लेस लॉन्च करेगी. ग्राहक को जुलाई तक सस्ते एसी मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं, कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है. ध्यान रहे इस एसी को वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा.