नई दिल्ली, एसी, कूलर, फ्रिज आधे दामों मे खरीदने का सुनहरा मौका आ गया है। बंपर सेल का पूरा फायदा उठायें।
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Cooling Days sale का आज अंतिम दिन है। इस सेल में एसी और फ्रिज पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Flipkart Cooling Days sale में Rs.45,000 के AC को आप Rs.22,900 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसी तरह कूलर पर भी 50 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
28 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच आयोजित की जा रही इस सेल में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ दिया जा रहा है।
इस सेल में MarQ कंपनी के एसी को आप Rs.22,900 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस एसी की वास्तविक कीमत Rs.45,000 है। इस एसी पर एक साल का प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है।
साथ ही, इसपर नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा दिया जा रहा है। इसे आप Rs. 3,834 के महीने की इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं।
सेल में स्प्लिट इनवर्टर एसी पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वोल्टास कंपनी के 1.5 टन वाले एसी को आप Rs.32,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत Rs.55,490 है। इसे आप नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदेंगे तो 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसे आप Rs.5,500 की मंथली इंस्टॉलमेंट पर खरीद सकते हैं।
Godrej के सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर जिसकी वास्तविक कीमत Rs.14,560 है, इसे आप इस सेल में Rs.12,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 185 लीटर है और इसे तीन स्टार रेटिंग दिया गया है। क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।