Breaking News

8 साल के बच्चे ने यूट्यूब चैनल द्वारा खेलने की उम्र में ऐसे कमाए करोड़ों

नई दिल्ली, जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद, खानपान और मस्ती में व्यस्त रहते है उस उम्र में  रेयान ने करोड़ों रुपये कमाना शुरू कर दिया है और फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो गया। दुनियाभर के अमीरों की जानकारी देने वाली फोर्ब्स मैगजीन ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट जारी करते हुए दी है।

इस 8 साल के  बच्चे का नाम रेयान काजी है। जो कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाता है। अपने यूट्यूब चैनल द्वारा 2019 में 26 मिलियन डॉलर य़ानी कि 185 करोड़ रुपए से अधिक कमाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है और रेयान काजी को फोर्ब्स ने यूट्यूब पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाला शख्स बताया है।

फोर्ब्स  की रैंकिंग में रेयान काजी के चैनल ने डूड परफेक्ट चैनल को पीछे छोड़ दिया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर डूड परफेक्ट है। उन्होंने एक साल में 2 करोड़ डॉलर यानी 140 करोड़ रुपये कमाए है। इसके बाद तीसरे नंबर पर रूस की 5 साल की लड़की अनासतासिया का चैनल है। उन्होंने एक साल में 126 करोड़ रुपये की कमाई की है। अनास्तासिया के ‘लाइक नास्तिया व्लॉग’ और ‘फनी स्टेसी’ के 70 मिलियन सब्सक्राइवर हैं।

आपको बता दें कि रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करता है। जो ‘रेयान टॉय्जरिव्यू’, के नाम से चलता है। इसमें कारें, सामान्य खिलौने, एक्शन फिगर्स आदि शामिल हैं। वह इन खिलौनों से खेलकर बताता है कि वो कैसे हैं। वर्ष 2018 में रेयान ने 22 करोड़ डॉलर कमाए थे और पिछले साल भी ये बच्चा यूट्यूब से कमाई करने वाले लोगों में प्रथम स्थान पर रहा  था।

रेयान के  चैनल का नाम ‘रेयान्स वर्ल्ड’ है।  रेयान के पेरेंट्स ने 2015 में इस यूट्यूब चैनल को बनाया था उस समय रेयान केवल 3 सालों का था। अब इस चैनल के 22.9 मिलियन सस्क्राइबर बन चुके हैं। बता दें कि अपने चैनल में रेयान नए नए आए खिलौनों की पैकिंग को खोलते है। उनके साथ खेलता है खिलौने से जुड़ी बाते बताता है कि वो कितने अच्छे हैं। उसके पैरेंटस उन वीडियो को अपलोड करते हैं। उसके चैनल के कई वीडियो पर अरबों व्यूज आ चुके हैं। रेयान का परिवार तीन चार सालों में अरबपति बन गए हैं।

 

आभा यादव