नयी दिल्ली, मौसम विभाग के अनुसार इस शहर में न्यूनतम तापमान इतने डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी दिल्ली का शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा।
मौसम विभाग ने आज यह जानकारी दी। राजधानी में गुरुवार को पश्चिमी विक्षाेभ के प्रभाव से 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी, इस विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में भी हिमपात भी हुआ है।
विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस सप्ताह के अंत में बेहद खराब श्रेणी में रही।