लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पैक्सफेड के निवर्तमान चैयरमेन ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोंप लगाया है. उन्होने कहा कि बीजेपी निर्विरोध चैयरमेन बनाने के कि तैयारी कर रही है.
पैक्सफेड ऑफिस में आज चैयरमेन पद के लिए नामांकन किया जा रहा है. उसी दौरान गोमतीनगर पैक्सफेड ऑफिस में चैयरमेन पद पर नामांकन को लेकर बवाल हो गया. सपा नेता और पैक्सफेड के निवर्तमान चैयरमेन तोताराम यादव नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें नामांकन करने से रोका गया. नामांकन के दौरान उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई.
निर्वाचन अधिकारी ने तोताराम यादव का नामांकन कराने से इंकार दिया . तोताराम यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी निर्विरोध चैयरमेन बनाने के लिए तैयारी कर रही है . उन्होनें कहा कि वो जबरदस्ती चुनाव जीतना चाहते है.